मूर्ति विसर्जन करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
211

अवधनामा संवाददाता

घर का इकलौता बेटा था मिथिलेश, मौत से परिवार में मचा कोहराम

खड्डा, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरछपरा स्थित मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर में समिति के लोगों के साथ माँ लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन करने गये एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने मंगलवार को पुत्र के साथ गए लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक खड्डा क्षेत्र के ग्राम लखुआ लखुई निवासी प्रेमलाल गुप्ता फेरी लगाकर बाईक पर कपड़ा बेचता है। प्रेमलाल के तीन पुत्रियां व एक पुत्र मिथलेश था। दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। दीपावली के अवसर पर समिति द्धारा प्रेमलाल के घर के समीप एक पाण्डाल में माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित किया गया था। सोमवार की देर शाम उक्त लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला। जिसमें समिति के लोगों के साथ मिथलेश गुप्ता भी जुलूस में शामिल हुआ‌। जहां मूर्ति विसर्जन के लिए कमेटी के लोग गांव से लगभग एक किमी दूर बहोरछपरा स्थित रेगुलेटर पर पहुंचे, जहां मुख्य पश्चिमी नहर में मूर्ति विसर्जन के बाद मिथलेश कमेटी के कुछ लोगों के साथ डीजे पहुंचाने बहोरछपरा गांव के लिए रवाना हुआ। कुछ देर बाद प्राथमिक विद्यालय के सामने सुनसान सडक पर मिथलेश लहुलुहान पाया गया। जिसकी सूचना ट्रैक्टर स्वामी दुर्गेश यादव ने मिथलेश के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता ने वहां पहले से मौजूद एम्बुलेंस से घायल पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा लें गये। यहां डाक्टर ने नाक कान से खून का अधिक श्राव होने की बात कह उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार के लोगों में चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर नीरज कुमार राय एस आई सुनील सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर नीरज राय का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here