रामराज्य का सुख भोग रहे एडीओ दूबेपुर,छुट्टा जानवरों को पकड़वाने के अभियान की आड़ में हो रहा बड़ा खेल

0
173

अवधनामा संवाददाता

बूढ़ी गायों को पशु पालकों के खूंटे से लेकर प्रति जानवर एक हजार ₹ लेकर गौशाला भेजवा रहे एडीओ दिनेश सिंह।

सुल्तानपुर,दूबेपुर। विकास क्षेत्र के छुट्टा जानवरों को पकड़वाने के लिए ए डी ओ दिनेश सिंह एक हजार रुपए प्रति जानवर वसूल रहे हैं।जबकि खेतो में पड़े छुट्टा मवेशी पकड़कर खुद ग्रामीण जब उनको फोन करके गौशाला भेजने की गुजारिश करते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नही की जाती है।
ताजा मामला पकड़ी गाँव का है, जबकि ग्रामीणों ने कई छुट्टा जानवरों को एक जगह पकड़कर बांध दिया और धनतेरस से लगातार ब्लॉक के ए डी ओ पंचायत महोदय से इनको गौशाला भेज्वाने के लिए निवेदन किया जा रहा है,फिर भी उनके उपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। क्योकि इन बेजुबां जानवरों के पीछे कोई कमीशन देने वाला नही है,इसलिए रोड के किनारे बंधक बने बेबस मवेशी संरक्षण की आस लगाए हुए हैं।
ये कहना है दुबेपुर ब्लॉक क्षेत्र के पकड़ी गाँव स्थित किसान नेता का भी जो विकास खण्ड के अन्य ग्रामीणों का काफी दिन से आरोप रहा है।योगी सरकार में गौशाला बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए बनाई गई है, लेकिन जिस पशु पालकों के उपर काम निकल जाने के बाद पशु त्यागने के लिए मुकदमा करवाना चाहिए, उस पशु पालक की गाय को कमीशन खोरी में गौशाला भेजा जायेगा, तो बेचारे छुट्टा जानवर को आश्रय कहाँ मिलेगा।
जिम्मेदार मौन है क्योकि इन ए डी ओ दुबेपुर दिनेश सिंह को एक माननीय का वरदहस्त प्राप्त है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here