कलम से भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया कमाल

0
168

फालू शाह के साथ लिखा गाना ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट

नई दिल्ली। अबंडेंस इन मिलेट्स’ गीत को ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। यह वही गीत है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा था।

यह गीत दुनिया भर में लोगों को मोटे अनाजों की महत्ता बताने के लिए तैयार किया गया था। इस गीत को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफार्मेंस श्रेणी में नामांकित किया गया है। ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ गीत को मुंबई में जन्मी गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति गायक गौरव शाह ने प्रस्तुत किया है।

फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नाम फालू शाह के तौर पर भी जाना जाता है। इस साल की शुरुआत में गीत रिलीज किए जाने से पहले फालू शाह ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति के साथ एक गाना लिखा है। इस गीत को इस साल जून में इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स से जुड़े कार्यक्रम के अवसर पर जारी किया गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here