हरौलीपुर एवं पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना की डीएम ने की समीक्षा

0
192

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

जल जीवन मिशन के कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कर क्रियाशील करने के निर्देश

हमीरपुर :जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरौलीपुर एवं पट्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हरौलीपुर एवं पट्योरा डाडा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट में शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर इसके समयबद्ध ढंग से संचालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों के सुचारू ढंग से संपादन हेतु पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था रखी जाए। योजना के अंतर्गत सभी कार्य निर्धारित मानक के अनुसार पूर्ण किए जाएं । उन्होंने कहा कि आईएसए के अंतर्गत जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए तथा जल संरक्षण के बारे में प्रोत्साहित किया जाए । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्य को पूर्ण कर जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए । इस कार्य में शिथिलता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि ऐसी फर्म /कार्यदायी संस्थाएं जो अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर रही हैं अथवा शिथिलता बरत रही हैं उनको ब्लैक लिस्ट कर शासन को पत्र लिखा जाए।
ज्ञात हो कि पट्योरा डांडा पेयजल योजना के तहत 148 गांव तथा हरौलीपुर पेयजल योजना से कुल 207 गांव को हर घर नल से जल प्राप्त होगा । इसके अंतर्गत पट्योरा डांडा पेयजल योजना तथा हरौलीपुर पेयजल योजना के अंतर्गत विभिन्न गांवों में टेस्टिंग का कार्य चल रहा है ।
इस दौरान एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम संदेश तोमर , कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ठेकेदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here