अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर :प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किए गए शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा उद्बोधन सुना गया।
जनपद में कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी श्री राहुल पांडेय एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद ने 147 लाभार्थियों को सब्सिडी धनराशि की सांकेतिक चेक तथा गैस सिलेंडर का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। ज्ञात हो कि जनपद के उज्ज्वला योजना के 153329 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को धनतेरस व आने वाले दीपावली सहित अन्य पर्वों की शुभकामनाएं दी तथा अपील की है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों के गैस कनेक्शन या बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है वे शीघ्र लिंक करा लें ताकि इसका योजना का आसानी से लाभ ले सकें।
इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व रसोई गैस सिलेंडर के कनेक्शन आम लोगों की पहुंच से दूर थे किंतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को आसानी से गैस सिलेंडर उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हित में विभिन्न योजनाओं को संचालित कर गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , मुख्य अग्निशमन अधिकारी ,पूर्ति विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।