उज्जलवा योजना के लाभार्थियों को बांटे गये निःशुल्क गैस सिलेण्डर

0
178

अवधनामा संवाददाता

सीएम के कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण

बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा आज उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर वितरण लोक भवन लखनऊ में किया गया। प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 1.75 करोेड़ पात्र परिवारों को 2312 करोड़ के व्ययभार से निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का जनपद बांदा के विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इसी क्रम में जनपद बांदा में भी जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 150 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री रामकेश निषाद ने बडी संख्या में उपस्थित उज्जवला योजना की महिला लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए तथा उनकी सुविधाओं को बढाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की हैं, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। इसी क्रम में उज्जवला योजना संचालित का महिलाओं को खाना पकाने में घूल एवं घुयें एवं उनकी कठिनाइयों से बचाव हेतु उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेण्डर दिये गये हैं तथा दीपावली के शुभ अवसर पर पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिल सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति, बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओं, मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं को संचालित करने के साथ तीन तलाक की व्यवस्था को भी समाप्त करने का कार्य किया है। र्प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति के अन्तर्गत सुरक्षित एवं सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री द्वारा 14 गैस एजेन्सियों के माध्यम से उज्जवला योजना के 150 लाभार्थियों क्रमशः श्रीमती जुगतिया बानो, श्रीमती नत्थी, श्रीमती रानी प्रजापति, श्रीमती आशमा, श्रीमती चुन्नी देवी, श्रीमती सुधा, श्रीमती कमला, श्रीमती मेजुला खातून सहित अन्या लाभार्थियों प्रतीकात्मक रूपये 610.95 पैसे के चेक का वितरण किया गया। उक्त धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे बैंक के माध्यम से भेजी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नोडल अधिकारी उज्जवला योजना शरद कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, प्रेम नारायण, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान सहित अन्य अधिकारीगण सहित महिला लाभार्थी उपस्थित रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here