छठ पर्व के पूर्व घाटों की साफ सफाई जरूरी : रूबी

0
136

अवधनामा संवाददाता (मुहम्मद इमरान बख्शी) 

राबर्ट्सगंज नगर के घाटों का अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
अध्यक्ष ने सभी वार्डों के सभासदों के सहयोग से मनेगा छठ पर्व

 

सोनभद्र/ब्यूरो-। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर तालाबों के घाटों व नहर के घाटों के साफ-सफाई को लेकर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व इओ विजय कुमार यादव ने किया निरीक्षण संबंधित कर्मचारियों को साफ सफाई व पेंटिंग को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि इस छठ पर्व पर तालाबों के घाटों व नहरो के घाटों की साफ सफाई व डेंटिंग पेंटिंग के लिए अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव व जेई मनीष कुमार सहीत नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए नगर पालिका क्षेत्र के सभी सभासदों के सहयोग के साथ बेहतर साफ सफाई व छठ पर्व मनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है सफाई कर्मचारी व नगर पालिका के कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देश दे दिए गए हैं किसी प्रकार से कोताही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही श्री रूबी ने बताया कि नगर के श्री राम सरोवर,बडौली तालाब , अकड़हवा पोखरा, स्कूल प्रकाश जीनियस के समीप तालाब , इमरती कॉलोनी, लोड़ी तालाब,उरमौरा तालाब, बीचपई तालाब , घुआस नगर सहित अन्य तालाबो की लिस्ट बना कर कर्मचारियों को अवगत कराते हुए साफ सफाई को दिशा निर्देशित किया जाएगा जिससे कि हिंदुओं के महा पवन पर्व पर छठ पर्व पर श्रद्धालुओं भक्तों को किसी प्रकार से कोई अशुद्धि उपलब्ध न हो पाए। इस दौरान डूडा अधिकारी ,राजेश उपाध्याय..सुजीत कुमार, आकाश ,अनवर अली, बलराम सोनी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here