अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। खनन अधिकारी के लगातार छापेमारी के बावजूद अवैध बालू खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों खड्डा क्षेत्र में खनन अधिकारी ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से माफियाओं के हौसले पस्त हो गए। इसी क्रम में रामकोला थाना क्षेत्र से निकलने वाली छोटी गंडक नदी के सिकटिया घाट पर अवैध बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि छोटी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर रात में अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहा है। पिछले दिनों सूचना पर हाटा तहसील प्रशासन ने एक डीसीएम बालू लदी को पकड़ थाने को सुपुर्द कर दिया। इसी क्रम में मंगलवार को सिकटिया घाट पर अवैध बालू खनन की सूचना पर खनन अधिकारी पहुंच गए। भनक लगते ही खनन माफिया भागने में कामयाब हो गए जबकि एक बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ लिया। जिसे थाने को सुपुर्द कर दिया। खनन अधिकारी ने गाड़ी को सीज करते हुए रामकोला थाना को दे दिया।खनन अधिकारी ने बताया की किसी भी हालत में अवैध बालू खनन नही होने दिया जायेगा।