अवधनामा संवाददाता
पडरौना विधायक ने मरीजों का जाना हाल, स्वास्थ्य सेवाओं के बारे ली जानकारी
मथौली बाजार, कुशीनगर। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सरकार गंभीर है। मरीजों के सुविधा के लिए तमाम प्रकार योजनाएं चला रही है जिससे लोग लाभान्वित होकर योजना का लाभ उठा रहे है।
उक्त बाते सोमवार को पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने नगर पंचायत मथौली स्थित सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मोतीचक मथौली का औचक निरीक्षण के दौरान उक्त बाते कहा। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा गरीबों के सहूलियत के लिए व गंभीर बीमारी में कारगर साबित हो रही आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाने के लिए लोगों से प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल की साफ-सफाई, ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र, लेबर रूम, वैक्सीन रूम आदि व्यवस्था को देखा। साथ अस्पताल में भर्ती मरीज का हाल जाना व तीमारदारो से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लिया। अस्पताल की व्यवस्था देख विधायक काफी खुश नजर आए। इस मौके पर सर्जन डॉ सुर्यभान कुशवाहा, डॉ सुधीर कुमार तिवारी, डॉ फैजल, पूर्व प्रधान रामा जयसवाल, मनीष कुमार सिंह, धीरज जयसवाल, राकेश कुमार मद्धेशिया, सुनील कुमार, विनीत कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।