न भूतकाल न भविष्य काल, सिर्फ वर्तमान काल में जीना सीखें : रुचि अरोरा

0
208

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्थानीय विश्वैश्वरैया हाल सिंचाई विभाग कालोनी में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से चार दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग बंगलौर की टीचर रुचि अरोरा (झांसी) ने हैप्पीनैस प्रोग्राम के प्रतिभागियों को नित्य योगासन-प्राणायाम-ध्यान कराया। तत्पश्चात प्रतिभागियों को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकरजी द्वारा सुसज्जित दिव्य सुदर्शन क्रिया करायी गयी। सुदर्शन क्रिया कराने से पूर्व प्रशिक्षक अरोराजी ने दिव्य सुदर्शन क्रिया के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही इस क्रिया को करने से क्या-क्या लाभ हैं। दिव्य सुदर्शन क्रिया करने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को अद्भुत व अविस्मरणीय अनुभव हुये। सभी ने क्रमश: अपने-अपने अनुभव सुनाये और कहा ऐसे अनुभव उन्हें अपने जीवन में कभी नहीं हुये। इस चार दिवसीय हैप्पीनैस प्रोग्राम के समापन दिवस पर सभी ने आयोजन को एक साथ उत्साहपूर्वक मनाया। गीत-संगीत के अलावा सत्संग करके कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उल्लेखनीय है कि इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का आयोजन सुबोध शर्मा विश्वास ने किया और उन्होंने सभी प्रतिभागियों व सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। हैप्पीनैस प्रोग्राम में टीचर रुचि अरोरा के अलावा शहर की वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस.वालिया, साक्षी चौरसिया, कमलेश चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा, समाजसेवी सुरेन्द्र पाल सिंह, जगजीत सिंह जाखड़, इंजी.हाकिम सिंह, राजेश शर्मा, एड. शरीफजावेद, अनिल शिवहरे, रवि श्रीवास्तव, सुरेन्द्र गुप्ता (नैया), श्रीरामलीला हनुमान जयंती समिति के जिलाध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी, डा.प्रबल सक्सेना, जगदीश द्विवेदी, इंजी.बालमुकुन्द सोनी, अनिल सक्सेना आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here