अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। टेन न्यूज ग्रेटर नोएडा के सहयोग एवं गलगोटिया कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में आयोजित पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के प्रसिद्ध संगीत एवं नृत्य स्कूल विद्या म्यूजिक एंड डांस इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने बंगला नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी और सभी आगंतुकों का मनमोह लिया। बांग्ला नृत्य के सफल मंचन पर कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रभाकर देशमुख ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर सभी बच्चों और अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया तथा इस नृत्य की निर्देशिका डा.प्रीति की हृदय से प्रशंसा की। विद्या म्यूजिक एंड डांस इंस्टीट्यूट के केंद्र व्यवस्थापक विनय सिन्हा ने बताया कि हमारा स्कूल ग्रेटर नोएडा का एक मात्र केंद्र है जो कला संस्कृति मंत्रालय से अधिकृत होने के साथ साथ प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट है। आयोजक मंडल ने विद्या म्यूजिक एण्ड डांस इंस्टीट्यूट की पूरी टीम को सफल मंचन के लिए बधाई दी। इंस्टीट्यूट की निर्देशिका डा.प्रीति ने बताया कि विद्या म्यूजिक एण्ड डांस इंस्टीट्यूट अपने स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण कर चुका है तथा शास्त्रीय गायन नृत्य कथक, भरत नाट्यम सीखने का एकमात्र इंस्टीट्यूट है। भारतीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए हमारा इंस्टीट्यूट सदैव अग्रसर रहेगा।