अवधनामा संवाददाता।
मौदहा हमीरपुर।आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपने अभियान को धार देना शुरू कर दिया गया जिसके चलते बुण्देलखण्ड से पिछड़े वर्ग का आंदोलन बचाने और जातिगत जनगणना के अभियान की शुरुआत की है।
कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।उनके साथ कोआर्डिनेटर राहुल राय और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष उमेश कुमार भी रहे।इस दौरान सभी नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है और जल्द ही पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त करना चाहती है।जिसके चलते जातिगत जनगणना से दूर भाग रही है।वहीं कांग्रेस पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बहाने अपनी खोई जमीन तलाश करने में जुट गई है।और अपने अभियान में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।इस दौरान कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पिछड़ो के आरक्षण बढ़ाने और संविधान बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत प्रदेश के किसी एक गांव से करना था जिसके चलते बुण्देली धरती के हमीरपुर जिले के रीवन गांव से अभियान की शुरुआत की गई है और यह हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी रहेगा इस दौरान जिलाध्यक्ष हिंमाशु सैनी,नीरज शास्त्री, रामपाल कुशवाहा,छोटेलाल कुशवाहा, शफकत उल्लाह राजू सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।