सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में फैली गंदगी से मरीज परेशान

0
447

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी- मोहम्मदी क्षेत्र में लगातार मलेरिया और डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है जिससे कई लोग काल के गाल में भी समा चुके हैं उसके बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में फैली गंदगी से मरीज हो रहे परेशान व गन्दगी से उत्पन्न हो रहे मच्छर जगह -जगह लगे कूड़े से आ रही बदबू नगर से लेकर ग्रामो तक मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा है स्वास्थ्य विभाग के दावे हैं के बचाव के इंतजाम पूरे लेकिन लोगों की सेहत की रखवाली करने वाले मोहम्मदी में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी के कार्यालय परिसर खुद ही बीमार हैं वही आप अगर पुराने अस्पताल की बात करें तो वहां भी गंदगी का अंबार लगा है टाइफाइड , डेंगू , मलेरिया अपने पांव पसार रहा है जिससे काफी संख्या में लोग नगर से लेकर ग्रामों तक काल के गाल में समा भी चुके हैं लेकिन लोगों की सेहत सुधारने का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग खुद ही बीमारियों के खतरे की जद में है । पुराना अस्पताल जहां गंदगी का अंबार लगा है वहां एमबीबीएस डॉक्टरों को भयंकर गंदगी वाले एरिया में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है जहां ना कोई छिड़काव अभी तक किया गया है अगर बारिश हो जाती हैं तो यहां पानी भर जाता है जिससे काफी समस्या खड़ी हो जाती है ना कोई साफ सफाई की व्यवस्था बीमारियां उत्पन्न होने का भय बना रहता है ऐसे में जब डॉक्टर अपने आप को स्वस्थ महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो आम जनता क्या स्वस्थ रहेगी इस और ना कोई प्रशासनिक अधिकारी ना कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है जबकि कई बार जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण भी किया है लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के लिए आए और चले गए जिम्मेदार डॉक्टरों से कुछ भी नहीं पूछा कि आप किस अवस्था में गुजर बसर कर रहे हैं कई बार लोगों ने शिकायतें भी की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here