जीवन बड़ा है अनमोल-इसकी सुरक्षा करना सभी का नैतिक दायित्व : अभिनेन्द्र सिंह

0
200

अवधनामा संवाददाता

यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान, सम्बन्धित दस्तावेज भी रखें साथ

ललितपुर। यातायात माह नवम्बर वर्ष 2023 में आमजन को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को वाहन चालकों को ड्राईविंग लाइसेंस के बारे में जागरूकता एवं यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक का आयोजन रेलवे स्टेशन क्षेत्र में किया गया। वाहन चालकों से आह्वान किया गया कि वह अपने प्राणों की सुरक्षा के लिए उपकरणों का प्रयोग करें और गाड़ी सम्बन्धित कागजात रखकर ही वाहन चलायें।
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में संचालित हो रहे यातायात माह नवम्बर के आज तीसरे दिन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन बड़ा ही अनमोल होता है, जिसे सुरक्षित रखने के लिए सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात है कि वह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। कहा कि बिना समुचित स्थान, संकेत एवं गति से आगे वाली वाहन को ओवरटेक नहीं करना चाहिए। दो पहिया वाहन पर निर्धारित दो से अधिक सवारियां नहीं बैठाना चाहिए। शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। 16 वर्ष कम आयु के बच्चों को वाहन नहीं देने चाहिए, मार्ग संकेतों का पालन नियमानुसार करना चाहिए। सड़क के बायें ओर नहीं चलना चाहिए एवं सड़क पर वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से निर्धारित दूरी बनाये रखना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने की हिदायत भी दी। टीएसआई ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुये लोग स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेवार बनें। हेलमेट पहनकर वाहन चलाते हुये सुरक्षित तरीके से वाहन चलायें।
267 वाहनों के हुये चालान, 287500 जुर्माना आरोपित
यातायात माह नवम्बर के तीसरे दिन चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात विभाग द्वारा शहर भर में कार्यवाही की गयी। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 267 वाहनों के चालान किये गये, जबकि 287500 रुपये का जुर्माना भी आरोपित किया गया। साथ ही अपील की गयी कि कार्यवाही से बचने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करते हुये सभी सम्बन्धित दस्तावेज साथ लेकर ही वाहन को चलायें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here