अवधनामा संवाददाता
गाली-गलौज व अभद्रता करने का आरोप
चौकी पुलिस पर भी अवैध पैसे मांगने का लगाया आरोप
मोहल्लेवासियों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर उठायी कार्यवाही की मांग
ललितपुर। शहर के मोहल्ला नेहरू नगर के लोगों ने लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजते हुये ग्राम पटौराखुर्द निवासी कुछ लोगों पर भय व आतंक का माहौल बनाते हुये लोगों से गाली-गलौज व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मोहल्लेवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि चौकी पुलिस द्वारा उनसे अवैध पैसों की मांग की जा रही है। एसपी से पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कराते हुये कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी गयी है।
नेहरू नगर देवगढ़ रोड पी.डब्ल्यू.डी. स्टोर के पीछे रहने वाले लोगों ने एसपी को बताया कि विगत कई दिनों से पटौराखुर्द गांव के रहने वाले कुछ लोग जो कि देवगढ़ रोड बाईपास पर दुकान खोले हुये हैं आये दिन अपने अन्य साथियों के साथ आते हैं और शराब का सेवन कर नशे में धुत्त होकर मोहल्लेवासियों व आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुये अभद्रता करते हैं। यह भी बताया कि जब कोई गाली देने या फिर अभद्रता करने का विरोध करता है तो उसके साथ उक्त लोग मारपीट तक पर आमादा हो जाते हैं। इसके अलावा उक्त लोगों द्वारा पूरे मोहल्ले के लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें करते हुये झूठे मुकद्दमों में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। बताया कि पूरे मामले से चौकी पुलिस को अवगत कराये जाने पर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही तो नहीं की गयी, वरन उल्टा चौकी पुलिस द्वारा मोहल्लेवासियों से अवैध पैसों की मांग की जा रही है। मोहल्लेवासियों ने उक्त लोगों से जानमाल का खतरा बताते हुये पूरे प्रकरण की जांच कराते हुये कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है। शिकायती पत्र देते समय प्रकाश राजा, बाबूलाल, उत्तम पाल, सुशीला, दयाबाई, राधा, लीला, गुडडी आदि मौजूद रहे।