अवधनामा संवाददाता
डीएम- एसपी ने बुधवार को किया था यातायात माह का शुभारंभ
शहर में चारों ओर चलाया जा रहा अभियान, लोगों को किया जागरूक
बिगड़ैल वाहन चालकों पर हुई सीज व चालानी कार्यवाही
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने बुधवार को यातायात माह नवंबर का शुभारंभ करते हुये आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की हिदायद दी थी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए नयी प्लानिंग के साथ कार्य किया जायेगा। शुभारंभ के बाद दूसरे दिन क्षेत्राधिकारी यातायात इमरान अहमद व सीओ सिटी अभय नारायण राय के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह द्वारा शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी ने घण्टाघर से अभियान की शुरूआत करते हुये इलाइट चौराहा और पिसनारी बाग तिराहा पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह ने कहा कि वाहन चालक नियमों का पालन करें, ताकि वह स्वयं का और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। तो वहीं वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही वाहन का संचालन करें। इसके अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलें, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा सके। यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गुरूवार को कुल 235 वाहनों का चालान किया गया, इनमें बिना हेलमेट, बिना तीन सवारी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन शामिल हैं। साथ ही चार मोटर साइकिलों को भी मोटर वाहन एक्ट के तहत सीज किया गया। मौके पर चालानी कार्यवाही करते हुये 3 लाख 6 हजार रुपये का चालानी जुर्माना किया गया। इसके अलावा यातायात उप निरीक्षक शशिभूषण सेंगर ने तुवन मंदिर चौराहा पर भी सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिगड़ैल वाहन चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायद दी गयी तो वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी किये गये। इस दौरान यातायात मुख्य आरक्षी बलराम कुशवाहा, मुख्य आरक्षी शेषनारायण मौजूद रहे। इधर यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह के साथ टीएसआई आलोक तिवारी, टीएसआई संतोष पाल, मुख्य आरक्षी वंश बहादुर, मुख्य आरक्षी इरफान खान, मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार दीक्षित, आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी आदर्श पाठक आदि शामिल रहे।