अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे “तहसील आप के द्वार” अभियान के तहत गुरुवार को हाटा तहसील के गांव पकड़ी में उप जिलाधिकारी के अध्यक्षता में चौपाल लगाया गया जहां, खसरा, खतौनी व बरसात के मामला निस्तारण किया गया।
चौपाल में उपजिलाधिकारी हाटा हीरालाल द्वारा उपस्थित लोगो को तत्काल खतौनी में नाम सुधार, वरासत और आपसी समझौते के तहत विवादित भूमि की पैमाइश मुख्य बिंदु रहे जिन्हे निस्तारण कराया गया। ग्राम प्रधान ई0 प्रवीण सिंह द्वारा लगातार चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए प्रधान की सराहना की। चौपाल के बाद ग्राम सभा में बन रहे पानी टंकी, अमृत सरोवर, खेल मैदान का निरीक्षण किया और काम की सराहना की। ग्राम सभा मे संबंधित कोटे की दुकान से मिल रहे राशन से लोगो ने खुशी जाहिर किया, जिसके कारण दुकानदार बशिष्ठ की भी सराहना की। इस मौके पर लेखपाल संजय सिंह, महेंद्र सिंह, हरिनारायण सिंह, विपिन सिंह के साथ ग्रामवासी मौजूद थे।