अवधनामा संवाददाता
हेल्थ वेलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर में आयोजित हुआ सास, बेटा, बहू कार्यक्रम
मथौली बाजार, कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर में गुरुवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीमित परिवार की अहमियत बताई गई, तथा गर्भवती महिलाओ को खाद्य सामग्री एव गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
हेल्थ वेलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर में आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार मद्धेशिया व सर्जन सूर्यभान कुशवाना ने संयुक्त रूप से कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य सास, बेटा, बहू के बीच संबंध, समन्वय और संवाद के जरिए परिवार नियोजन को लेकर बेहतर माहौल कायम किया जा सकता है। इससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार एव विश्वास में बदलाव ला सकेंगे। प्राय: देखने में आता है कि परिवार में अधिकतर निर्णय में पुरुष की सहमति सर्वोपरी होती है। इस लिए सास, बहू सम्मेलन के दौरान पुरुष की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बेटे का प्रतिभाग किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर सीमित परिवार का लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले और दूसरे बच्चे के बीच कम से कम 3 वर्ष का अंतर, परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन की पूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएचओ नूरशामा हुसैन, राकेश कुमार मद्धेशिया, सुनील सिंह, एएनएम कुशमावती देवी, आशा अनीता, सीमा, पूजा, शिवकुमार, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, शैला देवी आदि मौजूद रही।