कण्ट्रोल रुम नम्बर 05176-272022 पर बतायें समस्या, मिलेगा समाधान : डीएम

0
156

अवधनामा संवाददाता

पेयजल, विद्युत आपूर्ति, अन्ना गोवंश, नहरों का संचालन, सिल्ट सफाई एवं खाद-बीज की समस्याएं होंगी हल

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार आगामी 2 माह तक के लिए जनपद में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, अन्ना गोवंश, नहरों का संचालन/सिल्ट सफाई एवं खाद/बीज की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर विकास भवन के भूतल पर हॉल सं0 23 में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर 05176-272022 है। इस फोन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति उपरोक्त समस्याओं से संबंधित अपनी शिकायत दूरभाष पर दर्ज करा सकते हैं। यह कन्ट्रोल रूम प्रात: 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक संचालित रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम में संबंधित विभागों के कर्मचारी लगाये जा रहे हैं, जो प्रतिदिन की सूचनाओं/शिकायतों को जिला विकास अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों से कार्यवाही करायेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here