जागरूकता रैली के साथ यातायात माह शुरू, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

0
188

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। बुधवार से यातायात माह-नवम्बर 2023 का शुभारंभ हो गया। इस दौरान जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया एवं नियमो का पालन करने की अपील आमजन से की गई।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर माह नवम्बर-2023 को शुभारम्भ किया गया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें तीन तरह के काम किए जाते है। सभी विभागों के साथ मिलकर जहां भी यातायात को लेकर समस्या है उसका निस्तारण कराया जाता है। इसके अलावा स्कूलों और मोहल्लो में जाकर लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक कराया जाता है। नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई भी की जाती है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें स्कूली और एनसीसी छात्र शामिल हुए।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने बताया कि पूरे माह में चालकों का प्रशिक्षण और मेडिकल कराया जाएगा। जगह-जगह स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनके भी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 02

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here