अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी- लोक भारती की राष्ट्रीय कार्य योजना बैठक आने वाली चार व पांच नवम्बर 2023 को वृंदारण्यम फार्म ईंटारोरा में होगी। जिसकी तैयारी के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक जिला संयोजक अतुल रस्तोगी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक अतुल रस्तोगी ने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि अपने मोहम्मदी क्षेत्र में लोक भारती की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हो रही हैं। जिसमें संघठन की दृष्टि से मेरठ प्रान्त, बृज प्रान्त, अवध प्रान्त, गोरक्ष प्रान्त, काशी प्रान्त, कानपुर प्रान्त, उत्तराखण्ड प्रान्त, मध्यप्रदेश प्रान्त, राजस्थान प्रान्त, दिल्ली प्रान्त, बिहार प्रान्त, हरियाणा प्रान्त, पंजाब प्रान्त, लखनऊ महानगर आदि से प्रतिनिधिगण आयेंगे। दो दिवसीय बैठक में सत्र सह परिचय, जल संरक्षण, प्राकृतिक कृषि, बङ्गो लोक भारती, गोमती पूजन, गौ सम्वर्द्धन व कामधेनु प्रतियोगिता, बुंदेली प्रकृति पर्यटन, सामाजिक सहभाग, बृक्षारोपण कार्यक्रम, कचरा निस्तारण, खिचड़ी सहभोज, उत्तम नगर अभियान, योग सप्ताह, प्लास्टिक मुक्त बड़ा मङ्गल अभियान, ग्राम संस्कृति उत्सव, सघन कार्य के लिए चयनित शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच जिले तथा अन्य जिलों का विस्तार, इसकी व्यापक योजना, छोटी नदी, तालाब, कुआं आदि को पुनर्जीवित करना, प्रत्येक विकास खण्ड में हरिशंकरी का सघन रोपण अभियान चलाना, गौ आधारित कृषि के माडल केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र, पंच स्तरीय बागवानी, गाय एवं कृषि केन्द्रित पर्यटन, परम्परागत बीज का संरक्षण व उनका प्रचार प्रसार, गौशाला मित्र बनाना, मङ्गल परिवार, मङ्गल परिसर, मङ्गल क्षेत्र, मङ्गल ग्राम बनाना आदि विषयों पर चर्चा व उनके कार्यक्रम बनाये जायेगे। इस सम्बन्ध में चार नवम्बर को ईंटारोरा में स्थित साधू बाबा गोमती घाट पर माँ गोमती का पूजन व दीपोत्सव कार्यक्रम रहेगा तथा पांच नवम्बर को दोपहर साढे 12 बजे से देशी गायों के संरक्षण व उनके सम्बर्धन हेतु कामधेनु प्रतियोगिता का आयोजन वृंदारण्यम फॉर्म ईंटारोरा में होगा। इस कार्यक्रम में देशी गायों के गौपालक अपनी अपनी गायों का श्रृंगार करके कार्यक्रम स्थल पर लायेंगे, उनमें से गायों को, प्रथम, द्वतीय, व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा तथा आये हुए सभी गौपालकों का सम्मान किया जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संघचालक अमित भसीन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की बैठक अपने क्षेत्र में होना गौरव की बात है, और हम सभी बन्धुओं को इसकी व्यवस्था सम्बन्धित कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग करना है। लोक भारती के सभी कार्यक्रम वास्तव में राष्ट्र हित के कार्यक्रम हैं, स्वदेशी, पर्यावरण के अनुकूल, व आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रयासों की हम सराहना करते हैं। यह संगाठन अच्छे लोगों को एक मंच पर ला रहा है, यह बहुत अच्छा कार्य है। भविष्य में यह संगठन घर घर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए और सभी लोगों को इससे जोड़े नगर को उत्तम नगर बनाने की योजना का हम स्वागत करते हैं। बैठक में मुख्य रूप से, सुरेन्द्र वर्मा, राम निवास दीक्षित पूर्व डिपो अधिकारी वन विभाग, निकुंज रस्तोगी एड0, दिलीप श्रीवास्तव, पुष्कर अवस्थी, रणधीर श्रीवास्तव, अनुराग शुक्ला, रोहित वरुण, सच्चिदानंद शुक्ला, शैलेन्द्र रस्तोगी, आशीष सिंह, लखन गुप्ता, जितेन्द्र कुमार एड0, शशांक रस्तोगी, आनंद रस्तोगी, दिलीप रस्तोगी, अरविन्द रस्तोगी, अमर राठौर, जितेन्द्र पॉल आदि उपस्थित रहे।