अवधनामा संवाददाता
कृषि विवि में धूमधाम के साथ मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की जयंती
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम से पूर्व कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्र देव की | प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जयंती के अवसर पर एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम के साथ-साथ रन फॉर यूनिटी में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने विवि परिसर में दौड़ लगाई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद के रूप में जाना जाता है। वे परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेते थे और स्वयं आगे बढ़कर कार्य करते थे। कुलपति ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव का किताब के प्रति गहरा प्रेम था। वे किताबें एकत्रित कर लोगों को देते थे जिससे कि वे ज्ञान अर्जित कर सकें। विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के धनी थे जिससे आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। देश की आजादी में उनकी अहम भूमिका थी। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव एक महान शिक्षविद के साथ- | साथ समाज सुधारक भी थे। हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। कुलसचिव डा. पीएस प्रमाणिक ने कहा कि सरदार पटेल का विचार था कि ऊंच-नीच, अमीर-गरीब और जाति-पांति के भेदभाव को खत्म करके ही एक उन्नत देश की परिकल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन डा. प्रतिभा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. जसवंत सिंह ने किया। संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।