चेयरमैन ने छठ घाट का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

0
272

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र – दुर्गा पूजा की समाप्ति के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। छठ घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए घाटों की सफाई को लेकर मंगलवार को चेयरमैन उस्मान अली ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को कई बिन्दुओं पर आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। चेयरमैन ने बजरंग घाट, सोनेश्वर घाट, छठ घाट सहित विभिन्न घाटो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटो की सफाई शुरू करने, घाटों के रंग रोगन कार्य पर ध्यान देने को कहा।निरीक्षण के बाद बताया कि छठ घाट पर जल्द सफाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। व्रत धारण करने वाली महिलाओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। चेंजिंग रूम के साथ साथ जिन घाटों पर पानी ज्यादा है वहां बैरिकेटिंग करवाई जाएगी तथा घाटों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह लोक आस्था का महापर्व है अभी से ही छठ घाट पर कार्य की निगरानी के लिए टीम गठित कर दी गई है। छठ घाटों पर छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अभी से ही सभी तैयारी की जा रही है। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी,मनोज शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज चौबे, रिजवान अहमद, निशांत सिंघल, अयान अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here