अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में 4 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा। बताते चलें कि सभी शैक्षिक संस्थानों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की डिग्री प्रदान करने की परंपरा को दीक्षांत समारोह कहा जाता है। इसी संदर्भ में सीतापुर हरदोई बायपास रोड पर अवस्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में किया जा रहा है। विवि प्रशासन के अनुसार भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 जनवरी 2024 को किया जायेगा। भाषा विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में कुलपति मेडल से लेकर तमाम तरह के मेडल दिए जायेंगे। माननीय राज्यपाल महोदया एवं विश्विद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल की सहमती के बाद समारोह के लिए यह तिथि निश्चित हुई है I कार्यक्रम की तिथि निश्चित होते ही विश्विद्यालय में माननीय कुलपति महोदय प्रॉ एन बी सिंह द्वारा इसकी तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैंI जल्द ही विस्तृत जानकारी एवं मुख्य अतिथि का नाम साझा किया जाएगा I