अवधनामा संवाददाता
बांदा। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विजयपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्लन करके किया गया। कार्यक्रम में जूनियर व सीनियर वर्ग के बाल विज्ञानियों ने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया। जूनियर वर्ग में निर्णायक के रूप में डॉक्टर सलमान करीम, डॉक्टर विजय यादव व डॉक्टर श्रीमती अर्चना खरे सम्मिलित हुए। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान यूपीएस गौरी कला बांदा के आराध्या शुक्ल एवं पूनम ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान सेंट जेवियर हाई स्कूल बांदा के देवांश प्रताप सिंह एवं प्रलक्षा सिंह ने प्राप्त किया सीनियर वर्ग में निर्णायक के रूप में डाक्टर कुंदन सिंह, डाक्टर छवि परिवार ,डाक्टर अशोक कुमार सिंह ,डाक्टर आशुतोष तिवारी ,डाक्टर जितेंद्र कुमार व डाक्टर माया वर्मा सम्मिलित हुए सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंट जेवियर हाई स्कूल के वैष्णवी द्विवेदी एवं मानसा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा के युगांक सिंह एवं उदित कुमार यादव ने प्राप्त किया कार्यक्रम का संयोजन श्री कमलेश कुमार व यूथ आईकान विपिन अवस्थी ने किया कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सचिंद्र गुप्ता ,रवि शंकर पाल प्रिंशू पटेल विपिन दीक्षित, राम प्रसाद ,बृजेंद्र कुमार ,केडी शुक्ला एकता पटेल, आदि उपस्थित रहे अंत में जिला समन्वयक एवं आदर्श बजरंग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।