अवधनामा संवाददाता
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को शास्त्री ने दी नसीहत, कहा राजनीति छोड़ उन्हे करना चाहिए प्रवचन
समाज को जाति व संप्रदाय में बांटकर स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बयारा में श्रीराम कथा समापन कर बहेरिया में प्रधान दिलीप पाण्डेय के आवास पर अंतराष्ट्रीय कथावाचक स्वामी आलोकानंद शास्त्री ने प्रेसवार्ता के जरिए हिन्दू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया और साथ ही समाज को जाति व संप्रदाय में बांटकर राजनीति करने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
पत्रकार वार्ता के दौरान स्वामी आलोकानंद शास्त्री ने कहा कि आज के दौर में निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सनातन धर्म पर अनायास टिप्पणी कर रहे हैं, जो कि बेहद निंदनीय है । एक सवाल के जबाब में कथावाचक ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। सपा नेता विवादित टिप्पणी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में जुटे हैं। उन्हें यदि यही करना है तो राजनीति छोड़, प्रवचन कर अपने व्यक्तिगत धर्म के बारे में बताना चाहिए। कथावाचक ने हिन्दू समाज के लोगों से नफरती नेताओं से सावधान रहने की अपील की है। वहीं आगामी जनवरी माह में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम व उद्घाटन समारोह को लेकर कथावाचक स्वामी आलोकानंद शास्त्री ने कहा कि यह सैकड़ों वर्षो के संघर्ष का परिणाम है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि विभिन्न माध्यमों से ऐसे गौरवशाली पल के साक्षी बनेंगे। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सकारात्मक पहल से सनातन धर्मावलंबियों व सभी देशवासियों का सपना साकार हुआ है। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष डुमरियागंज दिलीप पाण्डेय, डिंपू पाण्डेय, उमेश सैनी, वीरेन्द्र दूबे आदि मौजूद रहे।