ओमान में शूरा सदस्यों के चयन को पहली बार हुई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग

0
309

मस्कट। ओमान सल्तनत में 7.53 लाख मतदाताओं ने रविवार को मजलिस ए शूरा के 10वें कार्यकाल के लिए सदस्यों के चुनाव के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरानी मतपेटी मतदान प्रक्रिया को छोड़कर ओमान सल्तनत ने शूरा परिषद के 10वें कार्यकाल की सदस्यता के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने में समय बचाने के साथ-साथ अपने नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नई पूर्ण इलेक्ट्रानिक पहल को अपनाया।

मतदान प्रक्रिया उच्च स्तरीय इलेक्ट्रानिक तकनीक का उपयोग कर रविवार (29 अक्टूबर) सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम सात बजे समाप्त हुई। ओमान के आंतरिक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चुनावी रजिस्टर में नामांकित 7.53 लाख मतदाताओं ने शूरा परिषद के सदस्यों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कुल मतदाताओं में 3.90 लाख पुरुष मतदाता (51.86 प्रतिशत) और 3.62 लाख महिला मतदाता (48.14 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं, 9,230 पुरुष और 4,613 महिलाओं समेत कुल 13,843 मतदाताओं ने ओमान सल्तनत के बाहर से मतदान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here