अवधनामा संवाददाता
गोंडा ! महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोण्डा में 48 बटालियन एनसीसी गोण्डा द्वारा संचालित सी ए टी सी -171 एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिवस पर हवलदार सत्यवान व हवलदार जूम बहादुर थाले के नेतृत्व में कैडेट्स को शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण व अभ्यास उमरी बेगमगंज में बने फायरिंग रेंज में दिया गया। फायरिंग से पूर्व अपने प्रारंभिक सम्बोधन मे ही कैम्प कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने कैडेट्स को एकाग्रता एवं सावधानियो से परिचित कराते हुए इससे भविष्य में मिलने वाले अवसर एवं उपयोगिता से अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि फायरिंग का उद्देश्य है-‘एक गोली एक दुश्मन’
दुरुस्त पकड,दुरूस्त सि्सथ,और दुरूस्त टि्गर आपरेशन ही सही निशानेबाज की पहचान है।
इस दौरान फायरिंग प्रशिक्षण प्रभारी हवलदार सत्यवान ने राइफल का गहन प्रशिक्षण दिया तथा राइफल को खोलने- जोड़ने के साथ ही राइफल से फायरिंग का अभ्यास कराया ।