अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर । वार्ड नं 07 महादेव झारखण्डी टुकड़ा नं 02 में मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहजानंद राय की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 29 अक्टूबर 2023 को 106वां एपिसोड प्रसारित हुआ सुबह 11 बजे पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। आकाशवाणी पर मन की बात का सीधा प्रसारण किया गया मोदी जी ने कहा कि इस बार त्योहारों पर खरीदारी के समय वोकल फॉर लोकल अभियान को ध्यान में रखें कहीं भी जाएं वहां लोकल लोगों से ही खरीदारी करने की आदत डालें। उन्होंने पैरा एशियन गेम्स के खिलाड़ियों को बधाई दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में स्पोर्ट्स का परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की भारत ने 111 मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया मैं पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज मैं अपना एक और आग्रह आपके सामने दोहराना चाहता हूं और बहुत ही आग्रहपूर्वक दोहराना चाहता हूं जब भी आप पर्यटन पर जाएं, तीर्थाटन पर जाएं, तो वहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरूर खरीदें। पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय को लेकर कहा कि 15 नवंबर को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा।आदिवासी योद्धाओं तिलका मांझी,सिद्धो-कान्हू,टंट्या भील व वीर नारायण सिंह जी को भी याद किया। कन्याकुमारी के थिरु एके पेरूमल जी का काम बहुत प्रेरित करने वाला है. उन्होंने तमिलनाडु के ये जो storytelling tradition है उसको संरक्षित करने का सराहनीय काम किया है। वे अपने इस मिशन में पिछले 40 सालों से जुटे हैं इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करते हैं और Folk Art Forms को खोज कर उसे अपनी पुस्तक का हिस्सा बनाते हैं। मीराबाई की जयंती, मेरा युवा भारत का ऐलान व मानगढ़ नरसंहार का किया जिक्र।
मन की बात कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. यह कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर मंत्री मनोज अग्रहरि,पार्षद उपेंद्र सिंह, परमेश्वर उर्फ मुन्ना सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन , मनोज सिंह, धर्मेंद्र यादव, विजय यादव, अवधेश सिंह, पंकज पासवान, अजय आर्या, रेखा सिंह, सुनीता पांडेय, शैलेन्द्र कुशवाहा, महेंद्र सिंह व के के सिंह आदि उपस्थित रहे।