अवधनामा संवाददाता
बांदा। मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आज राजादेवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय बांदा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण-2024 के जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपना एवं अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में चेक कर लें। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है, सभी लोग जागरूक होकर मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ के मााध्यम से निर्वाचक नामावली में रजिस्टेªशन/पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिस किसी मतदाता का नाम छूटा हो तो इस विशेष अभियान में अपना नाम जोडने हेतु निर्धारित फार्म भरकर जुडवा लें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण 2024 के अभियान में मतदाता सूची में नाम देखने की व्यवस्था एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिनांक 01 जनवरी, 2024 को जिन छात्र/छात्राओं जो कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों, वह नये वोटर बन सकते हैं और वह अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करने ऑन लाइन एवं फार्म-6 भरकर अपना नाम जुडवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 04, 05, 25, 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष कैम्प का आयोजन कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान तिथियों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए बूथ लेवल एजेन्ट एवं सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय बांदा डॉ0 दीपाली गुप्ता सहित स्वीप क्वार्डीनेटर विवेक पाण्डेय, विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 संतोष कुमार सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विद्यालय के छात्र/ छात्रायें, बीएलओ उपस्थित रहे।