तेल अवीव में PM नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात
तेल अवीव। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मंगलवार को तेल अवीव पहुंचे। वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन से मुलाकात करने वाले हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग और मध्यमार्गी विपक्षी नेताओं बेनी गैंट्ज़ और यायर लापिड से मिलने के लिए तैयार हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की यात्रा के कुछ दिनों बाद हो रही है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यह यात्रा युद्ध शुरू होने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद हो रही है जब हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में हमला किया और कम से कम 1,400 लोगों की इस हमले में जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर को 30 फ्रांसीसी नागरिकों की हत्या कर दी गई और सात अभी भी लापता हैं।वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार के समर्थन को एकबार फिर दोहराया है। सोमवार को अपने एक संबोधन में ओबामा ने फिरसे अपने समर्थन को दोहराते हुए इजरायल से इस जंग में थोड़ी संयम बरतने की अपील की है।