अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत षासन के निर्देश पर प्रोबेषन विभाग द्वारा मिषन षक्ति फेज-4 के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 15 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी झांसी मण्डल श्रवण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए बालिकाओं की मां व परिजनों को सम्मानित किया गया। वहीं नवजात बालिकाओं को कपड़े, ड्राईफू्रटस, बेबी किट, पौधे के साथ गमला, कैरी बैग, देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गयी एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाये जाने के लिये प्रेरित किया गया। उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन, षासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112 आदि सभी की जानकारी देते हुए बालिकाओं की माताओं को बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना करने हेतु प्रेरित किया एवं बालिकायें किसी भी क्षेत्र में बालको से कम नही है। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य अर्चना सक्सैना, महिला कल्याण अधिकारी ममता श्रीवास, संरक्षण अधिकारी जयराम, जिला समन्वयक रागिनी प्रजापति, प्रियंका नामदेव, रूपेष षर्मा, विनीत कुमार, सुरेन्द्र, पूनम षर्मा, जयकुमार तामिया, रेषमा, कीर्ती यादव, प्रीती सेन, अपूर्वा, रामकुमार, सुरेष, राघवेन्द्र, रामाकांन्त नगाइच, आलोक सिंह, चन्दन, बलराम राज, रियाज मंसूरी, हरिओम, कन्हैयालाल रजक, नन्दलाल कुषवाहा आदि मौजूद रहे। संचालन रियाज मंसूरी ने किया।