जिला मुख्यालय के कई क्षेत्रों में बीते दिन हुई आंधी पानी बरसात
सोनभद्र/ब्यूरो ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि बीते सोमवार को देर शाम आंधी पानी के साथ हुई बर्फबारी ओला के चलते कई बिगन की फसल हुई बर्बाद जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच कर कर संबंधित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने को जिलाधिकारी से की गुहार।
बता दें कि सोमवार शाम तेज आंधी पानी के साथ हुई ओलावृत्ति बरसात में सदर तहसील क्षेत्र के
बघुआरी गांव के विजय शंकर दुबे, जनार्दन दुबे, विंध्याचल मिश्रा जैसे तमाम किसानों की फसल पानी औरओले से बर्बाद हुई है वही सुरेश शुक्ला, नरहर नाथ शुक्ला, रमेश चंद शुक्ला, सुभाष चंद्र शुक्ला लगभग 20 बीघा धान की फसल बर्बाद हुई है कुछ में बालियां पूरी निकाल करके फसल तैयार हो गई थी कुछ फूलों में थी सब बर्बाद हो गई है ग्राम अमौली में सहित आसपास के कई गांव में हुए ओला ब्रिटी से प्रभावित सभी किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए मामले की तत्काल जांच कर कर मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई।