बाल विवाह के खिलाफ अलख जगाने उतरे सामाजिक कार्यकर्ता

0
190

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

बाल विवाह मुक्त हमीरपुर बनाने जिले मे दो लाख से अधिक लोगों ने ली शपथ

हमीरपुर। पूरे देश में चल रहे “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत 16 अक्टूबर को मनाए गए बाल विवाह मुक्त भारत दिवस के मौके पर गैर सरकारी संगठन साई ज्योति संस्था उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 175 गांवों के लगभग 200 विध्यालयों मे जागरूकता कार्यक्रमों एवं बाल विवाह मुक्त हमीरपुर हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में 2 लाख महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों और आम लोगों ने शपथ ली कि वे न तो बाल विवाह का समर्थन करेंगे और न इसे बर्दाश्त करेंगे। बड़े पैमाने पर हुए इन कार्यक्रमों में जिले के वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में योगदान दिया।
साई ज्योति संस्था के निदेशक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 5 (एनएचएफएस-2019-21 ) के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में 20 से 24 आयुवर्ग के बीच की 23.3 प्रतिशत युवतियों का विवाह 18 वर्ष की होने से पहले ही हो गया था जबकि हमीरपुर जिले मे 10.5 प्रतिशत लड़कियों का विवाह‌ 18 वर्ष की होने से पहले हो गया था। उन्होंने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान देश के 300 से भी ज्यादा जिलों में चलाया जा रहा है। भारत से 2030 तक बाल विवाह के समग्र खात्मे के लक्ष्य के साथ पूरी तरह से महिलाओं के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान से देश के 160 गैर सरकारी संगठन जुड़े हुए हैं। सोलह अक्टूबर को इस अभियान के एक साल पूरा हुआ है। इस दौरान में पूरे देश में हजारों बाल विवाह रुकवाए गए और लाखों लोगों ने अपने गांवों और बस्तियों में बाल विवाह का चलन खत्म करने की शपथ ली।
आज प्रातः से ही संस्था के 150 से स्वयं सेवी साथियों द्वारा अपने-अपने गांव में स्थित सभी विद्यालयों के सभी बच्चों को बाल विवाह मुक्त हमीरपुर बनाने की शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें लगभग 300 से अधिक विद्यालयों में शपथ का कार्यक्रम कराया गया और लगभग 1 लाख बच्चों ने अपने अध्यापक अध्यापको के साथ बाल विवाह के खात्मे की शपथ ली । आज शपथ कार्यक्रम मे हमे जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, आज जनपद के सभी प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बाल विवाह मुक्त हमीरपुर हेतु शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कराया गया। इस प्रकार आजकल मिलकर 2 लाख से अधिक लोगों ने जनपद हमीरपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ ली।
इसके उपरांत ग्राम में गठित स्वयं सहायता समूह की बहनों ने लगभग 150 गांवों मे अपने-अपने समूहों के साथ शाम के समय में मोमबत्ती जलाकर अपने गांव से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लिया। सूरज ढलने के बाद हजारों लोगों ने हाथों में मशाल लेकर मार्च भी किया‌ और लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि नए भारत में बाल विवाह की कोई जगह नहीं है। इस मार्च में स्वयं सहायता समूहों की दीदियों, ग्रामीणों, सहित समाज के सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस मार्च का मकसद गांवों और कस्बों में लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करना‌ था।
साई ज्योति के जिला समन्वयक के एन गौतम ने कहा ने कहा, “बाल विवाह वो अपराध है जिसने सदियों से हमारे समाज को जकड़ रखा है। लेकिन नागरिक समाज और उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा राज्य को बाल विवाह मुक्त बनाने के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता और प्रयास जल्द ही एक ऐसे माहौल और तंत्र का मार्ग प्रशस्त करेंगे जहां बच्चों के लिए ज्यादा सुरक्षित और निरापद वातावरण होगा। कार्यक्रम मे संस्था के सहयोगी एड राजेन्द्र वीर सिंह चौहान, रवि करन, धीरेन्द्र द्विवेदी, चंद्र केतु, दीपचन्द्र, भैया लाल, बाबू पाल, सुश्री ऋतु, बबलू पाल, जयंत कुमार, रवि शंकर, ओम प्रकाश एवं सनत कुमार के साथ 150 स्वयं सेवियों का सक्रिय सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here