पत्नी ने चाकू से पति का गला रेता, हालत गंभीर

0
521

अवधनामा संवाददाता

आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में बीती रात पत्नी ने पति का चाकू से गला रेत दिया। गंभीर हालत में परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे रिफर कर दिया। शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पत्नी मौके से फरार हो गयी। रामविजय यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र दशरथ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव के समीप कादीपुर गांव का निवासी है। वह रोजी रोटी के लिए दुबई में रहकर नौकरी करता है। बीते 21 सितम्बर को वह घर वापस आया था। बीती रात भोजन इत्यादि के सभी परिजन सोने चले गये। रामविजय भी अपनी पत्नी सुशीला के पास कमरे में सोने चला गया। परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे के पास किसी बात को लेकर पत्नी सुशीला ने पत्नी रामविजय के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में रामविजय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये हैं। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बावत मुबारकपुर थाना पुलिस से बात करने पर बताया गया कि परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here