बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु चला मिशन शक्ति विशेष अभियान मे प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो देकर सम्मानित

0
583

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर संचालित “मिशन शक्ति“ के विशेष अभियान (फेज-04) का शुभारम्भ आज लोक भवन, लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के अंतर्गत मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती बेबी रानी मौर्या द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में किया गया।
इस अवसर पर आईजी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि श्री कृष्णपाल द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विभागों के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बाल विकास पुष्टाहार विभाग की श्रीमती रेनू शर्मा, सरोज पाल, डूडा विभाग की श्रीमती प्रिया सिंह, रेनू चौधरी, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अनुराधा गौतम, ज्योति सिंह, श्रीमती प्रज्ञा राय, श्रीमती मोनिका कुशवाहा, राजस्व विभाग की ज्योति तिवारी एवं कोमल कुमारी लेखपाल सदर, जिला युवा कल्याण विभाग की सीमा देवी, संध्या कुमारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विद्युत सखी रेशम राजभर, सीमा देवी, शिवांगी विश्वकर्मा पंचायत सचिव पल्हनी, प्रीति सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, साकरूण सफाईकर्मी पल्हनी व वर्षा भारती सठियांव को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तहबरपुर की छात्राओं द्वारा मार्शल आर्ट (कराटे) का प्रदर्शन किया गया। जिसके उपरान्त मार्शल आर्ट की निर्देशक नीलम यादव को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शमा शेख, प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आजमगढ़ द्वारा किया गया। इस मौके पर सीएमओ आईएन तिवारी, परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, शिक्षा विभाग, क़ृषि विभाग, युवा कल्याण व सम्बंधित अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस व प्रोबेशन विभाग के महिला कर्मचारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here