नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ महासंघ की तदर्थ समिति की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र ओर अन्य से जवाब मांगा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, जस्टिस अभय एक ओका और जस्टिस पंकज मित्तल की पीठ ने केंद्र, हरियाणा कुश्ती संघ, हरियाणा ओलंपिक संघ और अन्य को नोटिस जारी करके तीन नवंबर तक जवाब मांगा है। तदर्थ समिति ने महासंघ के चुनाव पर रोक लगाने के 25 सितंबर के अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने 29 अगस्त को मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया था। इसके बाद युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने समय पर चुनाव नहीं कराने की वजह से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) को निलंबित कर दिया।