Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhचिल्ड्रेन गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

चिल्ड्रेन गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अवधनामा संवाददाता

बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल चलाने का है आरोप

आजमगढ़। जांच में बगैर मान्यता प्राप्त पाए गए हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन लगातार दोषी को बचाने में लगा है वहीं हजारों अभिभावकों के समक्ष संकट की स्थिति है। चेतावनी दिया कि मानक विहिन संचालित होने वाले स्कूल अगर समय रहते व्यवस्था में सुधार नहीं किए तो उनके खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने कहाकि शिक्षा विभाग की जांच में हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल में बगैर मान्यता के ही 9,10,11,12 की कक्षाएं संचालित करने का दोषी पाया गया है। इस कृत्य के उजागर होने से जहां अभिभावकों को गहरा आघात पहुंचा है वहीं एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान होने के बावजूद उसने स्वयं को ही कलंकित करने का कार्य किया है। अभिभावकों ने अपने बच्चे को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय में अध्ययनरत रखने के लिए बहुत सी कुर्बानियां दी है तब जाकर फीस आदि का प्रबंध किया होगा लेकिन विद्यालय प्रशासन ने बिना किसी भय के ही बगैर मान्यता के ही कक्षाएं संचालित कर शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई और आज भी पूरे विभाग और जिला प्रशासन को अपने प्रभाव के आगे नतमस्तक किए हुए हैं।जिला सचिव विवेक अग्रवाल ने कहाकि जांच में पूर्णरूपेण दोषी पाए जाने वाले जिस विद्यालय के खिलाफ 419, 420, 467, 668, 471 भादवि की धारा में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी उसके खिलाफ ’कारण बताओ नोटिस’ जारी करके जिला प्रशासन बड़े स्तर पर धनउगाही करने की साजिश रच रहा है। दोष पुष्ट होने पर अपराधी संस्थान पर विधिक कार्यवाही की जाए न कि उसे बचाकर शिक्षा का स्तर खराब किया जाए। सीएम को पत्रक भेजकर महासभा ने गैर जिम्मेदारों के खिलाफ संघर्ष का एलान कर दिया है जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे और आजमगढ़ में शिक्षा का स्तर गिरने नहीं दिया जाएगा।
इस अवसर पर डीएन सिंह, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, अनिल वर्मा, रवि प्रताप सिंह, अनिल तिवारी, सुजीत कुमार मिश्रा, अरूण चौरसिया, रेनू देवी, जगपाल चौरसिया, सर्वेश पांडेय, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular