अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी – डॉ भीमराव आंबेडकर पीजी कालेज मुरादनगर में ‘योग प्राण विद्या उपचार’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पी. एन. प्रसाद पूर्व परीक्षा नियंत्रक एवं कुल सचिव छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने कहा कि योग से सारे रोग समाप्त करके स्वास्थ समाज का निर्माण हम कर सकते हैं। बी एम योगी योगाचार्य ने शरीर विज्ञान पर अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ.कैलाश नाथ ने की। संचालन रमाकांत ने किया। उप प्राचार्य जितेंद्र सिंह,डॉ श्री प्रकाश, कौशल किशोर, मुकेश कुमार, विशाल बाजपेयी, प्रीतम जायसवाल, अखिलेश कुमार, के.के शुक्ला, रमेश कुमार सहित तमाम छात्र-छात्राएं व स्टाफ मौजूद रहा।