अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार किया घायल

0
157

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड पर ही बाइक पर सवार दो युवकों को अनियत्रित ट्रक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।दोनो घायल अवस्था मे पड़े युवकों को राहगीरों की मदद से समुदायक स्वस्थ केंद्र में में भर्ती कराया कराया गया।हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों युवकों को नजदीकी मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के जलालपुर थाना के ग्राम जलालपुर निवासी उमेश पुत्र जगदीश व उसका साथी प्रमोद शर्मा किसी काम से बाइक पर सवार हो बाहर गए थे।बीती शाम शुक्रवार के रोज वह बाइक पर सवार हो अपने घर वापिस आ रहे थे कि तभी रोड पर ही तेज रफ्तार आ रहे अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठे दोनो युवक गाड़ी से उछल कर काफी दूर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल पड़े युवकों को राहगीरों द्वारा आनन फानन में नजदीकी समुदायक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।इलाज उपरांत युवकों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने नजदीकी मेडिकल कालेज के लिए रिफर किया गया है।बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की हालत अत्यंत नाजुक है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here