जंगल किनारे घास काटने गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला

0
257

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -बिजुआ क्षेत्र में जंगल किनारे घास काटने गए युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। युवक का अधखाया शव बृहस्पतिवार की सुबह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के भीरा रेंज जंगल के किनारे बसे पल्हनापुर गांव निवासी जोखे का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जंगल किनारे खेत में घास काटने गया था। बाघ ने हमला कर उसे दबोच लिया। बाघ युवक को करीब दो किलोमीटर दूर खींच कर जंगल में ले गया और उसके शरीर को आधा खा लिया गुड्डू की पत्नी तारावती ने बताया कि शाम तक जब पति घर वापस नहीं आए तो गांववालों के साथ उसकी तलाश शुरू की। पूरी रात ढूंढने के बाद भी गुड्डू का कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार सुबह जब कुछ लोग लकड़ी बीनने जंगल गए तो उन्होंने गुड्डू का अधखाया शव पड़ा देखा। उन्होंने गुड्डू की पत्नी को सूचना दी गुड्डू की पत्नी गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल पहुंची। पति का शव देख पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी। गांव सूचना पाकर डिप्टी रेंजर भीरा अनुज रंजन, वनरक्षक मोहित कुमार वन वाचरों के साथ मौके पर पहुंचे और भीरा पुलिस को सूचित किया। भीरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया भीरा रेंजर राजकुमार शर्मा ने बताया कि पल्हनापुर गांव जंगल के बिल्कुल किनारे पर बसा हुआ है। यहां बाघों और अन्य वन्यजीवों का मूवमेंट बना रहता है। उन्होंने कहा कि बाघ शिकार को मारकर कभी दो किलोमीटर दूर नहीं ले जाता। ऐसा लगता है कि युवक जंगल केअंदर लकड़ी बीनने या घास काटने गया होगा और वह बाघ के क्षेत्र में पहुंच गया होगा। इससे वह बाघ का शिकार बन गया। उन्होंने लोगों को सतर्कता बरतने और जंगल के अंदर न जाने की हिदायत दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here