अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर :आज दिनाँक 12/10/2023 को आगामी नवदुर्गा,दशहरा व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत थाना जलालपुर / क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले संभ्रान्त व्यक्तियों व विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। पीस कमेटी बैठक में आये संभ्रान्त लोगों के साथ संवाद किया गया तथा आगामी त्यौहार के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।