अवधनामा संवाददाता
समस्त कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तेजी से करने के दिए निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल के अन्तर्गत क्रिकेट स्टेडियम को जनोपयोगी बनाये जाने हेतु चल रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य के प्रगति का जायजा लिया। क्रिकेट स्टेडियम को जनोपयोगी बनाये जाने हेतु वीआईपी पवेलियन स्टैण्ड ए में स्टेप डिस्मेंटिंग, चिनाई, कॉलम कास्टिंग एवं 25 प्रतिशत भाग पर छत ढलाई का कार्य पूर्ण है, शेष भाग पर छत ढलाई हेतु सटरिंग का कार्य चल रहा है। स्टैण्ड बी में फ्लोरिंग एवं पैरापेट का कार्य प्रगति पर है। स्टैंड सी पवेलियन पर साफ सफाई एवं पार्टीशन वाल की चिनाई का कार्य प्रगति पर है, स्टैंड डी पर प्लास्टर एवं पैरापेट का कार्य प्रगति पर है। सैप्टिक टैंक एवं सोक पिट का कार्य भी प्रगति पर है। कुल 12 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस स्टेडियम में 12 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज (44 यूनिट) को समस्त कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तेजी से करने के निर्देश दिये तथा समस्त कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।