विजेता बच्चों को जनपद न्यायाधीश द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।

0
266

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के द्वारा गत 02.10.2023 से 08.10.2023 तक चलाये गये स्वच्छता जागरूकता अभियान में विद्यालयों में आयोजित निबन्ध चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जूनियर वर्ग में निबन्ध प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय, और अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में वर्षा ने प्रथम, अकृति गुरूदेव ने द्वितीय तथा सनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में निबन्ध प्रतियोगिता में स्नेहा निषाद ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय, रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला सीनियर वर्ग में वर्षा ने प्रथम, पलक ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर, बहुमंजिला विद्यालय भवन कंाशीराम विद्यालय हमीरपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज हमीरपुर, फैज ए आम इण्टर कालेज राठ को भी पुरस्कृत किया गया। श्री सुरेन्द्र कुमार कर्मचारी नजारत अनुभाग को स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने हेतु सजीव पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती गीतांजली जलि गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हमीरपुर चन्द्रभान सिंह, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष उमेश चन्द्र, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट विनीत कुमार वासवानी, अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश द0प्र0क्षे0 प्रदीप कुमार जयन्त, विशेष न्यायाधीश (आ0व0अधि0), सुशील कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट, हमीरपुर, श्रीमती कीर्ति माला, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर श्रीमती गीतांजली गर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार शासन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीमा कुमारी, सिविल जज (जू0डि0) हमीरपुर श्रीमती आयुषी चतुर्वेदी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here