अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को विभिन्न व्यापारिक व उद्यमी सगठनों ने अपनी-अपनी मांगों के ज्ञापन सौपकर उनके निस्तारण की मांग की।
आज जिला मुख्यायल पहुंचे प्रदेश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। इसी श्रंखला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मुकुंद मनोहर गोयल एवं महानगर महामंत्री इंजीनियर अजय शर्मा ने महानगर सहारनपुर से संबंधित समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिस पर प्रदेश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी को आश्वासन दिया कि जो बिन्दु उनके संज्ञान में लाये गये, उन पर विचार कर यथासंभव निस्तारित कराने का प्रयास होगा। महानगर अध्यक्ष मुकुंद मनोहर गोयल ने मुख्य सचिव से मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा कराने, सहारनपुर में सरसावा में नागरिक हवाई अड्डे को शीघ्र से शीघ्र शुरू कराने, सहारनपुर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को शीघ्रता शीघ्र पूरा कराने एवं सहारनपुर महानगर के बीच में स्थित दिल्ली बस अड्डे, अंबाला बस अड्डे व देहरादून बस अड्डे को सहारनपुर महानगर के बीच से नगर की बाहरी सीमाओं पर ले जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्य सचिव ने इन समस्त कार्यों को शीघ्रता शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।