हल्की बारिश में टपक रहा न्यू पीएचसी बोदरवार

0
181

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। स्थानीय बाजार में संचालित न्यू सीएचसी की बिल्डिंग हल्की बारिश में भी टपकने लगा है जिससे मरीजों के साथ साथ डाक्टर भी परेशान हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार और भवन निर्माण कराने वाली कार्यदाई संस्था मौन साधे हुए हैं।

गौरतलब है कि पंचायत भवन में संचालित होने वाले इस अस्पताल को वर्ष 2010में अपना न्यू पीएचसी मिल गया। लेकिन एक दशक बीतते-बीतते अस्पताल की बिल्डिंग हल्की बारिश में भी टपकने लगती है। अस्पताल का कोई ऐसा कमरा नहीं है जहां बरसात में टपकने से पानी न लगता हो। अस्पताल के समय में अगर बरसात शुरू हो गई तो मरीजों के साथ साथ डाक्टर भी अपनी जगह बदलते नज़र आते हैं। बोदरवार सीएचसी पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में अपना इलाज कराने मरीज़ आते हैं लेकिन बरसात के समय उन्हें काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजय भारद्वाज का कहना है कि इस विकट समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।इसका निरीक्षण भी हो चुका है। देखें कब-तक इस समस्या से निजात मिलती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here