अवधनामा संवाददाता
क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को मांग पत्र भी भेजा गया
बीकापुर- अयोध्या । आवारा छुट्टा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों के लिए तमाम दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। कभी-कभी सड़क दुर्घटना का कारण भी बनते हैं और जानलेवा साबित होते हैं। बीकापुर के आसपास प्रयागराज हाईवे पर आवारा पशुओं का झुंड अक्सर लोगों के लिए सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं। हाइवे पर आवारा पशु झुंड में अपना डेरा जमाए रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा बुधवार को बीकापुर के समीप व्यस्ततम इलाका जलालपुर तिराहा प्रयागराज हाईवे पर देखने को मिला। प्रयागराज हाईवे आवारा पशुओं की शरणास्थली बना हुआ है। बुधवार को जलालपुर माफी में आवारा गोवंश पशुओं का झुंड काफी समय तक हाईवे पर मौजूद रहा लोगों को आवा गमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। तथा अवरोध बना रहा। प्रयागराज हाईवे पर आए दिन कई पशु भारी वाहनों की टक्कर से घायल होते रहते हैं। जिसको लेकर जिम्मेदार मौन रहते हैं। विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बीकापुर कस्बा में स्थित मिलिट्री ग्राउंड, तहसील परिसर, कोतवाली परिसर में भी आवारा पशु मौजूद रहते हैं। जिनसे लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। पिछले दिनों आवारा पशुओं की समस्या और ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे और पातुपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करके उच्च अधिकारियों को मांग पत्र भी भेजा गया था। लेकिन अभी तक कोई पल नहीं हुई है। क्षेत्र के जागरूक लोगों कहना है कि आवारा पशुओं को गौशाला भेजे जाने की शासन की योजना पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है धरातल पर कोई काम नहीं होता है।