अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। आज मौदहा ब्लाक परिसर में मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत एक शानदार प्रोग्राम आयोज हुआ जिस में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक व एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर नें शिरकत की। कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यक्रत्रियो ने भारी संख्या में पहुंचकर प्रोग्राम की शोभा और बढ़ाई। एक जुलूस के रूप गाजे बाजे के साथ लोग तहसील परिसर भी पहुंचे। ब्लॉक परिसर हुए में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की विशेषत पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी,जगदीश प्रसाद व्यास,वरिष्ठ भाजपा नेता रामदेव सिंह,ब्लॉक प्रमुख लाला राम निषाद,क्षेत्रीय नेता प्रहलाद सिंह आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रोग्राम का संचालन मंडल अध्यक्ष उत्तम सिंह ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।