अवधनामा संवाददाता
स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित
नोडल अधिकारी ने छानी ग्राम सचिवालय व अमृत सरोवर का किया निरीक्षण , नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कुरारा का भी किया निरीक्षण
हमीरपुर। जनपद में अपने प्रस्तावित दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में आज प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा ,कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग / जनपद के नोडल अधिकारी डॉ एमके शन्मुगा सुंदरम ने जनपद में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विकास कार्यों की धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति देखी।
इस क्रम में आज नोडल अधिकारी ने मुख्यालय स्थित कल्पवृक्ष के पास वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी वह अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।
तत्पश्चात कल्पवृक्ष परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ने पांच सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र व फूल माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया । इस मौके पर उन्होंने मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने छानी ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर वहां के ग्राम सचिवालय का मुआयना किया तथा संबंधित ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से जरूरी पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने छानी अमृत सरोवर एवं बैठक धाम स्थित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने कुरारा में नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पॉलिटेक्निक भवन के विभिन्न कक्षों एवं वर्कशॉप आदि का भी निरीक्षण किया। पॉलिटेक्निक में संचालित की जाने वाली ट्रेड आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बची हुई औपचारिकताएं / कार्य शीघ्र पूर्ण कर भवन को हैंडओवर किया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय , सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।