अवधनामा संवाददाता
नगर पालिका ने मलिन बस्ती में लगाया चौपाल
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती के बीच मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा अभियान चलाकर आज अनुसूचित समाज के बीच मलिन बस्ती में चौपाल लगाया गया। इस दौरान कंठी छापर, जटहां बाजार, विशुनपुरा मौजडीहा क्षेत्रों में आम लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि एक ओर देश के मुखिया पीएम मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए हाथ में झाड़ू उठा रखी है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ फेंक देश मे रामराज्य की स्थापना भी की है। उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मूलभूत सुविधा से जोड़ते हुए शौचालय और आवास के प्रबन्ध के साथ ही किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, ठेले गुमटी वाले वर्ग के लिए पीएम स्वनिधि योजना लागू कर पिछड़े हुए समाज के उत्थान का कार्य पीएम मोदी द्वारा किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि आधारभूत संरचना से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र, शिक्षा, सैन्य, रोजगार, पर्यटन, खेल, अर्थव्यवस्था, व्यापार सुगमता, तकनीक, सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए विगत 9 वर्ष में पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व में भारत आज विश्व की अगुआई कर रहा है और अपने स्वर्णिम काल मे प्रवेश कर चुका है। पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से राधेश्याम गुप्त, पारस यादव, जवाहर पाल, बृजेश शर्मा, सिद्धार्थ कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा, श्रीकांत जायसवाल, मोहन प्रसाद, हीरा प्रसाद, भोला जायसवाल, अवधेश गुप्त, शिवम गुप्त, प्रदीप जायसवाल, खदेरू प्रसाद, सुभाष सोहन, हीरालाल कुशवाहा, शारदा प्रसाद, जय मंगल प्रसाद, विनोद प्रसाद, विक्रम प्रसाद, जगजीवन प्रसाद, अंगद प्रसाद के अलावा सैकड़ो कि संख्या में आमजन उपस्थित रहे।